सिंध से विस्थापित होकर भारत आने वाले हिंदू परिवारों के संघर्ष की दास्तान. इन परिवारों को बहुत ही लंबा इंतजार करना पड़ा, पहचान और शांति पाने के लिए, इनको छच नामक गाँव सौंपा जा रहा था, जो भारत पाकिस्तान युद्ध (India Pakistan War) के बाद पाकिस्तान को जिसमें ये परिवार दशकों तक बसने वाले थे. इनके लंबे समय तक छच का नाम छोरा छचोचरा रखने से पाकिस्तान के विस्थापितों में खुशी का माहौल है. इन विस्थापितों की उम्मीद भरी कांदो की कहानी जानिए.