Jhalawar में Forest Worker ने Farmer से ली Bribe, न हुआ काम तो सदमे से किसान की मौत

  • 4:33
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ में वन विभाग की कार्रवाई के बाद सदमे आए किसान की मौत हो गई. आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी ने मृतक के परिवार से 4 लाख रुपये से अधिक रिश्वत ली. इसके बावजूद किसान की जमीन भी चली गई और पैसा भी चला गया. स्थानीय विधायक ने किसान की मौत को लेकर वन मंत्री से बात की, जिस पर मंत्री संजय शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, वन विभाग ने कहा कि पहले ही नोटिस दे दिए गए थे और कार्रवाई लगातार की जा रही थी. यदि कोई गड़बड़ हुई है तो उसकी जांच करवाएंगे. #rajasthannews #jhalawar #jhalawarnews #rajasthanpolice #forestdepartment #breakingnews #rajasthanfarmers #farmers

संबंधित वीडियो