कांग्रेस को BJP नहीं, कांग्रेस ही हराती है- Sukhjinder Singh Randhawa

  • 3:07
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2025

Rajasthan Congress Meeting: कांग्रेस की बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Juli) ने कहा कि जो व्यक्ति काम नहीं करना चाहता उसको अब साइड में करें. जो कार्य करना चाहता है हमें उसको प्रोत्साहित करना चाहिए. मुझे जिलाध्यक्ष के रूप में कार्य करने का जो अनुभव मिला. आज वह मेरे बड़ा काम आ रहा है. हमें बूथ स्तर की बैठक करनी होगी. राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने नेताओं को खरी-खरी बात कहीं. बैठक से पहले रंधावा ने कहा कि एक बात मैं क्लियर कर देता हूं. जो किसी दूसरी पार्टी के साथ मिलकर काम करेगा. वह कांग्रेस पार्टी का मेंबर नहीं रहेगा. #RajasthanCongress #TikaramJuli #SukhjinderSinghRandhawa #CongressMeeting #RajasthanNews #IndianNationalCongress #INC #RajasthanPolitics

संबंधित वीडियो