Jaipur Student Suicide: राजधानी जयपुर में एक छात्र ने 12 मंजिला निर्माणाधीन इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह मणिपाल यूनिवसिर्टी में कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर का छात्र था. परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद से तनाव में था. जानकारी के अनुसार, छात्र ने किराए पर स्कूटी लेकर करीब 5 दूर जाकर निर्माणाधीन इमारत से कूदकर जान दी है. फिलहाल छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. #JaipurStudentSuicide #ManipalUniversityJaipur #StudentSuicide #JaipurNews #ExamPressure #MentalHealth #RajasthanNews #BreakingNews #JaipurPolice #StudentLife #EducationSystem #SuicidePrevention