JEE Mains Result 2025: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें 14 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. इसमें राजस्थान के आयुष सिंघल ने टॉप किया है, उनका एनटीए स्कोर 100 पर्सेंटाइल है, दूसरे नंबर पर कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता का नाम है. NDTV पर आयुष सिंघल EXCLUSIVE JEE MAIN टॉपर आयुष सिंघल से खास बातचीत.