झुंझुनूं से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 'नांद का बास' गांव में 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। यह फैक्ट्री एक मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही थी। बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच का भतीजा इस फैक्ट्री को चला रहा था। आरोपी पहले बसों में डोडा पोस्त की सप्लाई करते थे, लेकिन लालच बढ़ने पर उन्होंने एमडी ड्रग्स (MD Drugs) बनाना शुरू कर दिया। #jhunjhunu #DrugBust #rajasthannews #maharashtrapolice #AntiNarcoticsCell #mddrugs #100CroreBust