Jhunjhunu के शहीद Surendra Kumar का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, बेटी Vartika का ये वीडियो | Rajasthan

Jhunjhunu News: पाकिस्तान हमले में शहीद हुए सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर आज (रविवार) को झुंझुनूं के मेहरादास गांव पहुंचेगा. वे उधमपुर के 39 विंग एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे. उनके शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सभी की आंखें नम हो गईं और गांव में किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला. #IndiaPakistanCeasefire #IndiaPakistanNews #Rajasthan #Jaisalmer #Barmer #MarcoRubio #DonaldTrump #DGMO #Ceasefire2025 #IndiaPakistanTension #USMediation #VikramMisri #IshaqDar #Jhunjhunu #SurendraKumar

संबंधित वीडियो