फोन टैपिंग पर बदले Kirori Lal के बोल, कहा- बड़ी गलती हुई

  • 5:06
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2025

Kirodilal Phone Tapping Controversy: राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) के फोन टैपिंग के आरोप से सियासी बवाल जारी है. बीजेपी ने उनके इस आरोप को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस पर किरोड़ी ने जवाब भी दिया. फोन टैपिंग (Phone Tapping) के आरोप को लेकर पहले सुलग रही सियासी आग ठंडी नहीं हुई थी. उससे पहले एक बार फिर किरोड़ी बाबा ने फोन टैपिंग की बात दोहराई है. जालौर के रानीवाड़ा में मीणा समाज के एक कार्यक्रम में किरोड़ी ने कहा कि अब भी मेरा फोन टैप हो रहा है. अब तो इसे बंद होना चाहिए. #sachinpilotpressconference #kirodilalmeena #sipaperleakcase #sibharti2021 #hanumanbeniwal #rajasthannews #viralvideo #phonetappingcase

संबंधित वीडियो