Love Affair Case: राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें प्यार का भरोसा एक युवक के लिए मुसीबत बन गया. कोलार इलाके में रहने वाले 18 साल के युवक को उसकी प्रेमिका ने फोन कर राजस्थान के एक गांव बुलाया. युवक जैसे ही वहां पहुंचा, हालात अचानक बदल गए. युवती के परिजनों और गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा. #BhopalNews #RajasthanCrime #HoneyTrap #LoveAffairTrap #BhopalCrime #KolarBhopal #HostageCase #CrimeUpdate #ShockingNews #CrimeAlert #Justice #RajasthanPolice #BhopalPolice #ViralCrimeNews