Sirohi Abandoned Child: सिरोही जिले के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन(Station) पर 3 महीने के मासूम को उसके माता-पिता स्टेशन पर छोड़कर चले गए. मामले में बच्चों के स्वेटर में मिली चिट्ठी सिरोही(Sirohi) में चर्चा की वजह बन गई. इस मामले में CRPF ने खुलासा करते हुए पता लगाया कि बच्चों के मां सुनीता और पिता ईश्वर भाई सहित पूरे परिवार ने टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर अपने कर्ज से छुटकारे के लिए इस घटना को अंजाम दिया.