Sirohi Rape Case: राजस्थान के सिरोही जिले में एक युवती से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. आरोपी युवती को लंबे समय से ब्लैकमेल और धमकी के जरिए शोषण कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के अन्य सहयोगियों की तलाश क रही है. #SirohiCrime #LoveJihad #ReligiousConversion #MominKhan #Blackmail #SexualAssault