Teacher Viral News: राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा धरने झुंझुनूं में धरने पर बैठ गए. सरकारी स्कूल में शिक्षकों की ओर से अश्लील मैसेज (Message) भेजने का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों के साथ गुढ़ा भी धरने मे शामिल हो गए. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही अन्य शिक्षिका को विभाग ने एपीओ किया है. #TeacherArrested #InappropriateMessages #StudentSafety #SexualHarassment #Rajasthan #Jhunjhunu #SchoolTeacher #ChildProtection