रविंद्र भाटी को मारने की धमकी देने वाला गुजरात में गिरफ्तार

Barmer News: रविंद्र भाटी (Ravindra Singh Bhati) को धमकी देने वाला युवक अहमदाबाद पुलिस (Ahmedabad Police) की हिरासत में है. आरोपी की निशानदेही पर बाड़मेर की गिड़ा थाना पुलिस ने आरोपी की बाइक से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी लूट के मामले में वांछित है. आरोपी किशनलाल उर्फ केशाराम बालोतरा के गिड़ा थाना क्षेत्र के परेउ गांव का रहने वाला है. गुजरात क्राइम ब्रांच ने अमहमदाबार के कालूपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

संबंधित वीडियो

1130am_raj
11:39
दिसंबर 02, 2025 14:15 pm IST