महिला ने की ये मांग तो हुई गिरफ्तार, Ravindra Bhati और पुलिस आमने- सामने

Barmer News: बाड़मेर जिले के ​शिव उपखंड के म​णिहारी गांव में निजी कम्पनी की विद्युत लाइन बिछाने को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने हो गए। इसके बाद पुलिस कुछ महिलाओं समेत ग्रामीणों को पकड़ कर ​शिव थाने लेकर गई। इसके बाद ग्रामीण ​शिव थाने के आगे एकत्र हो गए्। वहीं ​शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी भी थाने के आगे धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के ​खिलाफ रोष जताते हुए अ​धिकारियों को फटकार लगाई। #barmernews #ShivSubdivision #PowerLineDispute #PoliceVsVillagers #ProtestInBarmer #RajasthanNews #VillagerRights #ShivMLA #ravindrasinghbhati #JusticeForVillagers

संबंधित वीडियो