150 हलवाई ने मिलकर बनाया 251KG का मोदक, गणेशजी की मोदकों से सजेगी झांकी

Byline: Upendra Singh Credit: NDTV


गणेशजी का रत्न जड़ित मुकुट पहनाया   


251 किलो के दो और 200 किलो के दो मोदक होंगे 

5 मोदक 51 किलो के, 21 मोदक 21 किलो के, 1100 मोदक 1.25 किलो के और अन्य छोटे मोदक होंगे

आज (4 सितंबर) को गणेशजी महाराज के बाहर का प्रसाद नहीं चढ़ेगा

शाम 6.30 बजे से रात 9 बजे तक सभी भक्तजनों को नि:शुल्क मोदक प्रसाद वितरण होगा

मंगला आरती के साथ सुबह 5 बजे से मोदकों की झांकी के दर्शन शुरू 

मंगलवार को सजाई गई थी केले की झांकी, डॉ स्वाति अग्रवाल और शिष्याओं ने कत्थक से गणपति को रिझाया 

भगवान गणेशजी महाराज फूलों के झरोखे में विराजमान होंगे

और कहानियाँ देखें

यहां राधा नहीं, भगवान श्रीकृष्ण के मीरा की प्रतिमा 

Click Here