Asian Games 2023: जयपुर के निशानेबाज ने जीता गोल्ड, भारत ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

Image Credit: PTI

एशियाई खेल 2023 में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता.

Image Credit: PTI

विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल की अगुवाई में भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने इस दौरान चीन द्वारा बनाया गया विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

Image Credit: PTI

भारत के एयर राइफल निशानेबाजों ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया. रुद्रांक्ष ने 632.5, तोमर ने 631.6 और दिव्यांश ने 629.6 अंक बनाए.

Image Credit: PTI

दिव्यांश जयपुर के रहने वाले हैं और उन्हें बचपन से ही शूटिंग का शौक था. दिव्यांश को बचपन में ऑनलाइन गेम पब्जी की लत लग गई थी.

@Insta/divyanshsinghpanwar

दिव्यांश पंवार मंगलवार को रमिता जिंदल के साथ एशियाई खेलों की दस मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए.

@Insta/divyanshsinghpanwar

दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाली पुरूष टीम के सदस्य रहे पंवार ने 314 . 3 स्कोर किया जबकि रमिता का स्कोर 313.9 रहा. 

@Insta/divyanshsinghpanwar

दिव्यांश ने दिल्ली के कर्णी शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण किया है. उन्होंने 2019 में आईएसएसएफ विश्व कप में 6 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें चार गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है.

@Insta/divyanshsinghpanwar

दिव्यांश इससे पहले सोमवार को क्वालीफिकेशन राउंड में 8वें स्थान पर रहे थे और नियम के कारण फाइनल में जगह नहीं बना पाए थे.

@Insta/divyanshsinghpanwar

Asian Games 2023: राजस्थान की दिव्यकीर्ति सिंह ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

और कहानियाँ देखें

Click Here