Asian Games 2023: राजस्थान की दिव्यकीर्ति सिंह ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

Image Credit: AFP

भारत ने एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में टीम ड्रेसेज स्पर्धा में टॉप पर रहकर स्वर्ण पदक के 41 साल के इंतजार को खत्म किया.

Image Credit: AFP

दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला ने शीर्ष स्थान हासिल किया. यह पहला मौका है जब भारत ने ड्रेसेज स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता है.

Image Credit: AFP

जयपुर की रहने वाली 23 वर्षीय दिव्याकीर्ति जब अजमेर के प्रसिद्ध मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल में सातवीं कक्षा में थीं, तब उन्होंने घुड़सवारी करना शुरू कर दिया था. 

Image credit: ANI

दिव्याकीर्ति अपने स्कूल की घुड़सवारी कप्तान थीं. उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से की. 

@Insta/divyakritisinghrathore

दिव्याकीर्ति 2020 में, वह प्रशिक्षण के लिए यूरोप चली गईं क्योंकि भारत में घुड़सवारी का बुनियादी ढांचा सबसे अच्छा नहीं है. 

@Insta/divyakritisinghrathore

एशियाई खेलों से पहले वह जर्मनी के हेगन एटीडब्ल्यू में प्रशिक्षण ले रही थीं. वह एड्रेनालिन फ़िरफोड की सवारी करती है. 

@Insta/divyakritisinghrathore

दिव्याकीर्ति इस साल की शुरुआत में ड्रेसाज में एशिया की नबंर एक खिलाड़ी बनीं थीं. इस दौरान उनकी विश्व रैंकिंग 14 थी.

@Insta/divyakritisinghrathore

दिव्याकीर्ति सिंह राजस्थान की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में ड्रेसाज में मेडल जीता है.

@Insta/divyakritisinghrathore

राजस्थान के यह खिलाड़ी कर रहे है टीम इंडिया की एशिया कप की तैयारी में मदद

और कहानियाँ देखें

Click Here