राजस्थान के यह खिलाडी कर रहे है टीम इंडिया की एशिया कप की तैयारी में मदद

@Instagram/aniket.choudhary28

BCCI इस साल के आखिर में घर में होने वाले World Cup 2023 को लेकर कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता.

@Twitter/BCCI

एक तरफ NCA के ट्रेनर बेंगलुरु में खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट बनाने में जुटे हैं, तो वहीं बोर्ड ने एक और अहम फैसला लिया है.

@Twitter/BCCI

टीम इंडिया की Asia Cup 2023 और विश्व कप की तैयारी के लिए BCCI ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 15 नेट बॉलरों को बुलाया है.

@Twitter/BCCI

वैसे भी इस समय जबकि घरेलू ऑफ सीजन चल रहा है, तो तमाम बॉलर उपलब्ध हैं. ऐसे में इन गेंदबाजों के सामने अभ्यास बल्लेबाजों को अच्छा खासा फाया देगा.

@Twitter/BCCI

बोर्ड ने पाकिस्तान के लेफ्टी और लंबे पेसर शाहीन आफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों से निपटने के लिए एक तरकीब सोची.

Image credit: ANI

भारत के सबसे लंबे लेफ्टी पेसर अनिकेत चौधरी जो राजस्थान रणजी टीम के लिए खेलते हैं, इन्हे नेट बॉलर के रूप में बुलाया है.

@Instagram/aniket.choudhary28

इस 33 साल के गेंदबाज ने पिछले रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए 7 मैचों में 33 विकेट चटकाए. और अब यह बल्लेबाजों को अभ्यास करने में मदद करेंगे.

@Instagram/aniket.choudhary28

आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी का हुआ T20I में डेब्यू

और कहानियाँ देखें

Click Here