Byline: Saurabh Meena

दुनिया का सबसे ठंडा शहर, माइनस 60 डिग्री में ऐसे कटती है जिंदगी

इस समय देश में भारी ठंड और कोहरा छाया हुआ हैं और  कई राज्यों के स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

ठंड के मौसम में सबसे मन में ख्याल आता है कि दुनिया का सबसे ठंडा शहर कौन सा होगा.

सभी को लगता है कि अंटार्कटिका दुनिया का सबसे ठंडा महाद्वीप है तो सबसे ठंडा शहर भी वहीं होगा, लेकिन नहीं

दुनिया का सबसे ठंडा शहर रूस में है, जिसका नाम याकुत्स्क है और वह सुदूर पूर्वी साखा गणतंत्र की राजधानी है. 

याकुत्स्क शहर में लगभग 3.50 लाख लोग रहते है और यहां का तापमान सर्दियों में माइनस 50-60 डिग्री के बीच रहता है.

गर्मियों में भी इस शहर का तापमान माइनस 25-30 डिग्री तक रहता है और सालाना औसत तापमान माइनस 7.5 डिग्री रहता है. 

लोग बताते हैं कि यहां के लोग फ्रिज का इस्तेमाल नहीं करते, वह घर के एक कमरे को ही फ्रिज बना देते हैं और बाकी घर को हीटर से गर्म रखते हैं.

यहां के लोग घर से बाहर जाने पर कार को बंद नहीं करते अगर ऐसा किया तो कार का इंजन ऑइल जम जाता है, जिससे कार स्टार्ट नहीं होती है. 

कोरियन लड़कियों की पतली कमर का क्या है सीक्रेट?

Click Here