विश्व का सबसे छोटा शिवलिंग

उदयपुर के शिल्पकार डॉ. इकबाल सक्का ने सोने का सूक्ष्म शिवलिंग बनाया है.

इसमें नाग देवता, डमरू, कमंडल, शिव चिमटा और त्रिशूल भी दर्शाया गया है.

इस कलाकृति को इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

तीन मिली मीटर साइज के शिवलिंग को बनाने में पांच दिन का समय लगा.

इकबाल सक्का अपनी सूक्ष्म कलाकृतियों का एक संग्रहालय भी खोलना चाहते हैं.

सक्का की सूक्ष्म कलाकृतियां अनूठी हैं. 

इन्होंने सूक्ष्म बैट-बॉल, शतरंज का पूरा सेट, ॐ, क्रॉस, खड्ग, अल्हा, आदि भी बनाए हैं.

ये भी देखें 

बृज में किस दिन खेली जाएगी कौन सी होली?

Click Here