Byline: saurabh meena 

अभानेरी फेस्ट में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन देखिए राजस्थानी कलाकारों की झलकियां 

अभानेरी फेस्टिवल:
राजस्थानी लोक संस्कृति, कला और चांद बाबड़ी के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है. 

राजस्थान के प्रसिद्ध तेरहताली नृत्य को गंगा देवी ने किया और अपनी कला का परिचय दिया.

यह कच्छी घोड़ी नृत्य
जिसमें बनवारी लाल जाट रेगिस्तान का राज्य ऊंट बनकर प्रस्तुति दे रहे हैं.

उत्सव देखने के लिए बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा और बड़ी तादाद में स्थानीय लोग आए.

राजस्थान के प्रसिद्ध गायन मांगनियार से साकर खां और उनके साथियों ने सभी का दिल जीत लिया.

राजस्थानी लोक नृत्य घूमर और चरी से अंजना कुमावत और उनकी टीम ने लोगों को बहुत आकर्षित किया.

विदेशी पर्यटकों का केंद्र बनी हुई है चांद बाबड़ी, उत्सव में भी खरीददारी करते पर्यटक. 
 

रिम भवाई नृत्य करके बने सिंह ने सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया.

राजस्थान की वो 10 जगह, जहां एक बार घूमना तो बनता ही है 

Click Here