ठंड में नियमित रूप से खाली पेट इन चीजों का सेवन करना चाहिए, दूर रहेंगी बीमारियां 

Sachin Samar

 Photo Credit: Unsplash 

पपीता हमारी आंतों के लिए अच्छा माना जाता है. खाली पेट खाने वालों के लिए पपीता एक सुपरफूड है. ये कोलेस्ट्रॉल कम करता है, दिल की बीमारियों को दूर करता है.

पपीता

Photo Credit: Unsplash 

दिन की शुरुआत गुनगुने पानी और शहद से करें. यह मिनरल्स, विटामिन, फ्लेवोनोइड्स और एंजाइम से भरपूर होता है. इससे विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकलते हैं. 

गुनगुने पानी के साथ शहद

 Photo Credit: Unsplash 

ओटमील से अच्छा ब्रेकफास्ट कुछ और नहीं हो सकता. अगर आप कम कैलोरी और पोषक तत्वों से भरा कुछ खाना चाहते हैं तो ओटमील खाएं. जिससे बहुत देर तक भूख नहीं लगती है.

ओटमील

Photo Credit: Unsplash 

बादाम में मैगनीज, विटामिन ई, प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड पाया जाता है. बादाम पोषण देने के साथ ही शरीर को गर्म भी रखता है. 

भीगे हुए बादाम

Photo Credit: Unsplash

बादाम की तरह अखरोट भी भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. भीगे हुए अखरोट में पोषक तत्व ज्यादा होते हैं. 2-5 अखरोट रात में भिगोएं और सुबह उठकर खाली पेट खाएं.

भीगे हुए अखरोट

 Photo Credit: Unsplash 

नाश्ता करने से पहले एक मुट्ठी मेवा खाने से पेट सही रहता है. यह न केवल पाचन में सुधार करता है बल्कि पेट के पीएच स्तर को सामान्य करने में भी मदद करता है. 

ड्राई फ्रूट्स

और पढ़ें 

हार्ट को हेल्‍दी और स्ट्रांग रखने के लिए फायदेमंद हैं ये योगासन

Click Here