Byline: Apurva Krishna
इतना छोटा गांधी चश्मा
नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
उदयपुर के मिनिएचर आर्टिस्ट इकबाल सक्का ने महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर नया रिकॉर्ड बनाया है
Credit: Sanjay Vyas
उन्होंने बहुत ही छोटे गांधी चश्मे, खड़ाऊं, साबरमती नदी पार करने वाली नाव और चप्पू का मॉडल बनाया है
Credit: Sanjay Vyas
इकबाल सक्का ने नीदरलैंड की कंपनी के सबसे छोटे चश्मे बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
Credit: Sanjay Vyas
ये कलाकृतियां शक्कर के दाने से भी छोटी हैं. इनका साइज
1 मिलीमीटर है
Credit: Sanjay Vyas
इकबाल सक्का के नाम सूक्ष्म कलाकृतियां बनाने के 100 से ज्यादा रिकॉर्ड हैं
Credit: Sanjay Vyas
उन्होंने इस साल मोहर्रम पर दुनिया का सबसे छोटा ताजिया बनाया था
Credit: Sanjay Vyas
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उन्होंने रामलला की चरण पादुकाएं बनाई थीं
Credit: Sanjay Vyas
उन्होंने दो ईंटें भी बनाई थीं जिनमें एक पर राम और दूसरी पर अल्लाह लिखा था
Credit: Sanjay Vyas
पिछले साल इकबाल सक्का ने दुनिया का सबसे छोटा राष्ट्रीय ध्वज बनाया था
Credit: Sanjay Vyas
विश्व का सबसे छोटा शिवलिंग
Click Here