मात्र 9 साल में भरतनाट्यम में स्नातक हुईं जोधपुर की बेटी 'गंगा' 

Photo: Arun Harsh

भरतनाट्यम दक्षिण भारत की लोकप्रिय नृत्य कला है. राजस्थान की बेटी गंगा ने मात्र 9 साल में भरतनाट्यम में स्नातक की उपाधि हासिल कर बड़ा कीर्तिमान बनाया है.

जोधपुर की रहने वाली गंगा ने शिवम् नाट्यालय के 44वें अरंगेत्रम में यह उपलब्धि हासिल की. उसने पुष्पांजली ताल आदितालम में की.

गंगा की गुरु डॉ.मंजूषा सक्सेना ने गंगा को भारतीय संस्कृति एवम् भरतनाट्यम गुरु शिष्य परंपरा को निभाने हेतु शपथ ग्रहण करवाई और उसे स्नातक की डिग्री प्रदान की.

गंगा ने छोटी भरतनाट्यम नृत्यांगना बनने का विश्व का दूसरा स्थान पाया है. इसलिए राजस्थान बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम शामिल किया गया.

गंगा की मां लक्ष्मी शर्मा और पिता सहायक पुलिस आयुक्त रमेश कुमार शर्मा बेटी को मिली उपलब्धि से काफी खुश दिखे.

भरतनाट्यम नृत्य कला एकल नृत्य कला है, जिसे हमेशा एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है. भरतनाट्यम को सबसे प्राचीन नृत्य माना जाता है.

भरतनाट्यम नृत्य को तमिलनाडु में देवदासियों द्वारा विकसित व प्रसारित किया गया था.
अब इसे पूरे देश और दुनिया में लोग करते हैं.

सबसे कम उम्र में भरतनाट्यम में स्नातक की उपाधि हासिल करने का रिकॉर्ड हैदराबाद की बेटी साँई श्रिया सुतुलुरी के नाम पर हैं, सांई ने मात्र 7 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.

डॉ.मंजूषा ने अरंगेत्रम के महत्व को समझाते हुए बताया  कि 2000 ईसा पूर्व भरतनाट्यम का इतिहास है और तब से अरंगेतरम की प्रथा चली आ रही है.

और देखें

राजस्थान के ऐसे टूरिस्ट स्पॉट, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए 

Click Here