काला जठेड़ी ने
मैडम मिंज से
रचाई शादी
हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से शादी रचा ली है.
दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-3 में स्थित संतोष गार्डन में दोनों ने 7 फेहरे लिए हैं.
इस शादी में 150 मेहमान शामिल हुए थे, जिनके नामों की लिस्ट पहले ही पुलिस को सौंप दी गई थी.
लेडी डॉन इस मौके पर लाल सूट पहले हुए, हाथों में मेहंदी लगाए हुए और काला चश्मा लगाए हुए नजर आईं.
शादी में सुरक्षा के लिहाज से 250 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी और गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे.
ये भी देखें
बृज में किस दिन खेली जाएगी कौन सी होली?
Click Here