Byline: Anamika Mishra
प्यार के रंगों से सजे अल्फाजों से दें वैलेंटाइन डे की Wishes
वैलेंटाइन डे हर साल फरवरी महीने में 14 तारीख को मनाया जाता है.
फिजाओं में प्यार की खुशबू चारों ओर दिखाई देती है.
ऐसे में हर कोई अपने चाहने वालों तक प्यार का संदेश पहुंचाना चाहता है.
शायरी उनके दिल तक आपकी बात पहुंचाने का अच्छा ज़रिया है.
तो आज आप इन खूबसूरत पंक्तियों से उनके दिल के तार छू सकते हैं.
जिंदगी खूबसूरत हो गई तेरे आने से
कह दो तुम भी, कितना चाहते हो मुझे.
Happy Valentine Day
प्यार की राहों में, हम साथ चलेंगे,हर मुश्किल से, मिलकर लड़ेंगे.
Happy Valentine Day
प्यार का इज़हार करना है,
डर लगता है,कहीं इनकार ना हो जाए,
ये सोचकर दिल धड़कता है.
Happy Valentine Day
तेरी आंखों में खो सा जाता हूं मैं,
जैसे कोई गहरा समंदर,
तेरा हो जाता हूं मैं.
Happy Valentine Day
गिरगिट के रंगों का लव कनेक्शन
Click Here