अंडरआर्म्स का कालापन इस तरह होगा दूर
Photo credit: istock
नारियल के तेल को साफ अंडरआर्म्स पर लगा सकते हैं. इसे दिन में 15 मिनट लगाए रखें. इसके बाद पानी से धोकर त्वचा साफ कर लें.
Photo credit: istock
एक चम्मच हल्दी और शहद मिला लें. इसमें एक चम्मच दूध मिलाएं और 10 से 15 मिनट इस पेस्ट को लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें.
Photo credit: Pexels
त्वचा की डार्कनेस कम करने में दही भी काम आ सकता है. दही में शहद मिलाएं और 10 मिनट अंडरआर्म्स पर लगाकर रखें.
Photo credit: Pexels
एक आलू का रस कटोरी में निकालें. इसे अंडरआर्म्स पर लगाएं और 10 मिनट बाद धोकर हटा लें.
Photo credit: Pexels
ताजा एलोवेरा या एलोवेरा का गूदा अंडरआर्म्स पर लगाया जा सकता है. उंगलियों में एलोवेरा लेकर अंडरआर्म्स पर लगाएं और 15 मिनट रखने के बाद धो लें.
Photo credit: Pexels
और पढ़ें
नसों में जमे गंदे कॉलेस्ट्रोल को निकाल देंगी ये चीजें
Click Here