Stomach Heat Remedies: पेट की गर्मी को छूमंतर कर देंगे ये देसी नुस्‍खे

Photo credit: Pixabay

डेयरी प्रोडक्‍ट को डाइजेस्‍ट करना मुश्किल होता है, लेकिन दही इसकी उलट हो सकती है. इसमें मौजूद एक्टिव कल्चर आपके पेट में गुड बैक्टीरिया की क्‍वांटिटी बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे पेट की गर्मी दूर होती है.

Photo credit: Unsplash

पेट की गर्मी को दूर करने के लिए ठंडा दूध भी बेहद फायदेमंद होता है. यह पेट में मौजूद एसिड लेवल को भी कम करता है. रोज एक गिलास कच्चा या ठंडा दूध आपको पेट की गर्मी से राहत दिला सकता है.

Photo credit: Unsplash

आपको जानकार हैरानी होगी कि बॉयल व्‍हाइट राइस पेट की गर्मी को दूर कर सकते हैं. आप इसे दही के साथ भी खा सकते हैं.

Photo credit: Unsplash

पुदीना और कैमोमाइल जैसी ठंडी जड़ी-बूटियां पेट की गर्मी को कम करने में मदद करती हैं. एक कप पुदीना और कैमोमाइल चाय पेट में एसिड लेवल को कम कर सकते हैं.

Photo credit: Unsplash

सेब, आड़ू, तरबूज, ककड़ी खाएं. ऐसे साइट्रिक खाद्य पदार्थों से बचें पेट में एसिड बढ़ा सकते हैं. वॉटर रिच फूड लेने से पेट की गर्मी शांत होती है और पाचन तंत्र ठीक रहता है.

Photo credit: Unsplash

तीखा या तला-भुना अधिक खाने से पेट में होने वाली गर्मी को तुरंत शांत करने के लिए ढेर सारा पानी पियें.

Photo credit: Unsplash

अगर पेट में गर्मी हो गई है और इससे छाती में जलन होने लगी है, तो कोकोनट वॉटर ट्राई करें. 

Photo credit: Unsplash

और पढ़ें

तेजी से फैल रहा है आई फ्लू, इन आसान टिप्स से अपनी आईज को करें प्रोटेक्ट

Click Here