पाना चाहते हैं मुलायम बाल तो इस तरह लगा लें अंडा 

Photo credit: Pexels

एक अंडे में केला, शहद और ऑलिव ऑयल मिलाकर हेयर मास्क बनाएं. 15 मिनट लगाए रखने के बाद सिर धो लें. 

Photo credit: Pexels

Photo credit: Pexels

दही में अंडा और नींबू का रस मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं. इस हेयर मास्क से बाल जड़ों से सिरों तक मुलायम बनते हैं. 

एक अंडे में 2 चम्मच नारियल का तेल और 4 चम्मच बादाम का दूध मिलाकर हेयर मास्क बनाएं. इसे आधे घंटे लगाकर रखें. 

Photo credit: Pexels

कैस्टर ऑयल और अंडे को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क से बालों को चमक भी मिलती है. 

Photo credit: Pexels

एक अंडे में 4 चम्मच एलोवेरा जैल डालकर मिक्स करें. इस मास्क को बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. 

Photo credit: Pexels

और कहानियाँ देखें

झाइयां हल्की करने में मददगार हैं ये दमदार नुस्खे

Click Here