Byline: Saurabh Meena
IIFA 2025
जयपुर में दिलकश सितारों का जमावड़ा
IIFA अवॉर्ड्स का सिल्वर जुबली समारोह 8 और 9 मार्च को राजधानी जयपुर में हो रहा है.
समारोह के लिए शाहिद कपूर, नोरा फतेही, माधुरी दीक्षित, श्रेया घोषाल और कई सितारे जयपुर पहुंच गए हैं.
IIFA में करीना कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन जैसे दिग्गज भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
IIFA 2025 की थीम ‘Silver Is The New Gold' रखी गई है
IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 8 मार्च को होगा, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे.
9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसे करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे.
भारतीय सिनेमा की क्वीन रेखा भी IIFA 2025 के समारोह में शामिल होंगी.
IIFA की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा' आयोजित होगा.
ब्राइडल लहंगे में राजकुमारी लगी अग्रता तस्वीरों ने जीता दिल
Click Here