स्वतंत्रता दिवस के 10 लेटेस्ट रंगोली डिजाइन

By Line: Anamika Mishra

हर साल 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है.

देश के पीएम इस दिन लाल किले पर झंडा फहराकर भारतवासियों को राष्ट्र के नाम संदेश देते है.

स्वतंत्रता दिवस पर लोग घर- में दफ्तर में रंगोली भी बनाते है.

इस राष्ट्रीय त्योहार के लिए  अपने घर आंगन को बेहतरीन अंदाज से डेकोरेट ये रंगोली डिजाइंस एकदम बेस्ट हैं

स्वतंत्रता दिवस पर प्यारी सी देशभक्ति वाली रंगोली बनानी है, तो लाल किले पर भारत के झंडे की लहराती हुई ये रंगोली बहुत ही बढ़िया रहेगी.

भारत को अनेकता में एकता वाला देश कहा जाता है. ऐसे में Unity is Strength को दिखाती ये रंगोली बेहतरीन लगेगी.

मां भारती के सपूतों के बलिदानों की यादों को ताजा करते हुए Rifle and Helmet Memorial वाली ये रंगोली शहीदों की कहानियां को याद कर आंखें नम कर देगी. 

राष्ट्रीय कमल का यह रंगोली डिजाइन  सुंदर लगने के साथ साथ  देशप्रेम को बी दिखाएगा.

मोर वाली ये रंगोली भी देशभक्ति जगाने के लिए बहुत अच्छी है, आप तिरंगे के रंग वाली इस रंगोली को बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं.


राजस्थान विधानसभा में 'भूतो' का साया

Click Here