Byline: Saurabh Meena
                            
            
                            शेफाली वर्मा का मैदान पर फिर दिखेगा जलवा, मिली BCCI की हरी झंडी
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बीसीसीआई ने इस वर्ष पूरे देश से केवल 16 महिला क्रिकेटरों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है. 
                            
            
                            Credit: ANI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            पिछले साल टीम से बाहर होने के बावजूद, शेफाली को इस सूची में शामिल किया गया है. 
                            
            
                            Credit: ANI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बीसीसीआई ने उन्हें ग्रेड बी में रखा है, जिसमें सालाना 30 लाख रुपये मिलते हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ग्रेड ए में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा जैसी प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अप्रैल के अंत में भारतीय महिला टीम श्रीलंका में त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता खेलेगी. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            सितंबर में भारत में वन डे वर्ल्ड कप आयोजित होगा, जिसे लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            शेफाली का पैतृक गांव राजस्थान में नीमराना के जालावास में है, लेकिन उनका परिवार हरियाणा के रोहतक में बसा हुआ है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            शेफाली के पिता संजीव वर्मा और दादा संतलाल वर्मा का अपने गांव से जुड़ाव हमेशा बना रहता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            मिस वर्ल्ड के मंच पर जलवा बिखेरेगी राजस्थान की नंदिनी गुप्ता 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          Click Here