अखिल श्योराण ने जीता कांस्य पदक, ओलंपिक कोटा भी हासिल किया
@Twitter/ OfficialNRAI
अखिल श्योराण ने आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप की पुरुष राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.
@Twitter/ OfficialNRAI
अखिल श्योराण फाइनल में 450.0 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे और अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों का कोटा हासिल करने में सफल रहे.
@Insta/akhhii.chenu
अखिल श्योराण ने क्वालीफाइंग राउंड में 585 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहते हुए आठ खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाई थी.
@Insta/akhhii.chenu
ISSF विश्व चैंपियनशिप 2023 पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के लिए एक क्वालीफाइंग इवेंट है. अखिल ने नामांकित कोटा प्राप्त किया है.
@Insta/akhhii.chenu
अखिल श्योराण को पेरिस 2024 कोटा हासिल करने के लिए फाइनल में अन्य छह निशानेबाजों के बीच केवल शीर्ष चार में जगह बनाने की जरूरत थी.
@Insta/akhhii.chenu
निशानेबाजी में यह भारत का पांचवां पेरिस 2024 कोटा था. भवनीश मेंदीरत्ता, रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल और स्वप्निल ओलंपिक कोटा जीता चुके हैं.
@Twitter/ OfficialNRAI
भारत ने बाकू में ISSF विश्व चैंपियनशिप 2023 में अब तक तीन स्वर्ण और इतने ही कांस्य समेत कुल छह पदक जीते हैं.
@Twitter/ OfficialNRAI
ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने ISSF विश्व चैंपियनशिप 2023 पदक जीतने और ओलंपिक कोटा हासिल करने पर अखिल श्योराण को बधाई दी है.
@Twitter/Media_SAI
आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी का हुआ T20I में डेब्यू
और कहानियाँ देखें
Click Here