Byline:  Saurabh.Meena


जयपुर-अजमेर हाईवे पर कैसे हुआ भीषण अग्निकांड?

गैस लीक होने की वजह से अफरातफरी का माहौल बन गया था, गाड़ियां मौके पर बंद हो गई थीं. जिस वजह से लोग भागकर अपनी जान नहीं बचा पाए.

गैस लीक होने से 500 मीटर तक दो बसें, दो कार, दो बाइक और अन्य ट्रक आग की चपेट में आ गए.

हादसे में ट्रैफिक लाइट डैमेज हो गई, आसपास के होर्डिंग चकनाचूर हो गए, पेड़ जल गए और पक्षी तक बर्न हो गए.

जिस जगह हादसा हुआ वहां पर आसपास तीन पेट्रोल पंप थे, गनीमत रही कि तीनों पेट्रोल पंप तक आग की लपटें नहीं पहुंच पाई.

हादसे में एक ट्रक में माचिस के पैकेट लदे हुए थे, लेकिन दमकल की गाड़ियों ने तुरंत पानी डालकर आग को नियंत्रित कर लिया वरना विस्फोट और भयानक हो सकता था.

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवरों के शवों को थैलों में भरकर अस्पताल ले जाया गया था.

यह हादसे के समय का CCTV वीडियो है, जिसमें देख सकते हैं, आग कितनी तेजी से भड़क रही है. 

नैशनल हाईवे पर LPG से भरे टैंकर के यूटर्न लेते समय बोरिंग टूट गए. पीछे से आ रहे ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी.  और बड़ा हादसा हो गया, अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.   

राजघरानों के वो झगड़े जिन्होंने 2024 में बटोरी सुर्खियां

Click Here