297 साल का हुआ जयपुर

ByLine-Anamika Mishra

Credit-Ravish Tailor

राजस्थान की राजधानी जयपुर 18 नवंबर 2024 को अपनी स्थापना के गौरवशाली 297 वर्ष पूरे कर रही है.

जयपुर की स्थापना वर्ष 1727 में आमेर के राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने की थी.

जयपुर सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है.

गुलाबी नगरी का गौरवशाली इतिहास इन धरोहरों में दर्ज है.

आमेर किले से लेकर हवा महल और नाहरगढ़ तक, हर जगह का अपना इतिहास है.

अपने इतिहास के कारण गुलाबी नगरी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी अनूठी छाप छोड़ती है.

अगर आप सूर्यास्त देखना चाहते हैं तो नाहागढ़ किला जरूर जाएं. 700 फीट की ऊंचाई पर बने होने के कारण यह नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है.

गलता जी जयपुर का पवित्र धार्मिक स्थल है. यहां बने मंदिर के अंदर अपने आप पानी बहता है. सावन के महीने मेंं शिव भक्त इससे जलाभिषेक करते हैं.