रोड पर जले सिलेंडर, और थैले में एक शव! जयपुर हाईवे हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

छवि क्रेडिट : NDTV

मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर हाईवे (NH-48) पर दूदू के गिदानी में महादेव होटल के पास 200 LPG सिलेंडरों से भरा एक ट्रक भयंकर हादसे का शिकार हो गया.

एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक को एक तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद वह पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई.

आग लगते ही ट्रक में रखे सिलेंडर लगातार फटने लगे. जिसकी आवाजें कई किमी दूर तक सुनी गईं, और सिलेंडर 200 मीटर दूर तक उछलकर गिरे.

तेज धमाकों और आग की ऊंची लपटों के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और आसपास के लोग डर के मारे सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.

सिलेंडर फटने और आग की चपेट में आने से ट्रक के पास खड़ी चार-पांच अन्य गाड़ियां भी जल गईं.

टक्कर मारने वाला टैंकर बेंजीन नामक ज्वलनशील केमिकल से भरा हुआ था, जिससे आग और गर्मी की स्थिति और भी गंभीर हो गई. दमकलकर्मियों ने इसे लगातार ठंडा किया.

इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का शव इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे लाल रंग के थैले में भरकर शिनाख्त के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है.

 हादसे की गंभीरता देखते हुए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

 त्रिपुर सुंदरी मंदिर में देवी का रूप तीन बार क्यों बदलता है?

Click Here