In Pics: जयपुर के बाजारों में करवा चौथ की रौनक
गुलाबी नगरी जयपुर में करवा चौथ के त्योहार की धूम देखते ही बन रही है.
बाजारों में करवा चौथ से दो दिन पहले से ही चहल-पहल और रौनक दिखाई दे रही है.
हर तरफ मेहंदी लगाने वालों की दुकानों पर महिलाओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
बाजार में महिलाएं विभिन्न चूड़ियों, लहंगों, और पारंपरिक वेशभूषा की दुकानों में खरीदारी करने में काफी व्यस्त दिखी.
बाजार में महिलाएं विभिन्न चूड़ियों, लहंगों, और पारंपरिक वेशभूषा की दुकानों में खरीदारी करने में काफी व्यस्त दिखी.
करवा चौथ पूजा की विशेष थालियां और मिट्टी के करवे हर दुकान पर उपलब्ध हैं.
चांद का इंतजार करने से पहले इस्तेमाल होने वाली छलनी की मांग भी खूब है.
पूजन सामग्री के साथ ही फेनी और मठरी जैसी पारंपरिक मिठाइयों की बिक्री भी बढ़ी है.
यह रौनक दिखाती है कि जयपुर में पारंपरिक त्योहारों के प्रति उत्साह कितना गहरा है.
रोड पर बिखरे जले सिलेंडर, और थैले में एक शव!जयपुर हाईवे हादसे की दर्दनाक तस्वीरें
Click Here