Byline: Saurabh Meena

 विजयादशमी पर बीएसएफ ने किया शस्त्र पूजन, दुश्मन को मिला कड़ा संदेश 

शस्त्र पूजन का महत्व:
शस्त्र पूजन का उद्देश्य शस्त्रों को देवी का आशीर्वाद देना और दुश्मनों को पराजित करना है.

Credit: SHREEKANT 

बीएसएफ का ध्येय:
बीएसएफ का ध्येय है "लक्ष्य निश्चय विजय" और शस्त्र पूजन इसी ध्येय की पुष्टि करता है.

दुश्मन को कड़ा संदेश:
शस्त्र पूजन के माध्यम से बीएसएफ ने दुश्मनों को संदेश दिया कि भारत की सीमा सुरक्षित है.

इस दिन जवान अपने हथियार को "गॉड ऑफ वॉर" मानकर उसकी पूजा करते हैं.

शौर्य का प्रदर्शन:
शस्त्र पूजन के दौरान बीएसएफ जवानों का जोश और उत्साह दिखा

देशभक्ति का प्रतीक: बीएसएफ जवान देशभक्ति के प्रतीक हैं और वे हमेशा देश की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं.

एकता और अखंडता:
शस्त्र पूजन के दौरान बीएसएफ जवानों ने एकता और अखंडता का परिचय दिया. 

भारत माता की जय:
शस्त्र पूजन के दौरान "भारत माता की जय" और "जंहा बोला, वंहा गोला" जैसे जयकारे गूंजे.

रतन टाटाः अंतिम यात्रा की तस्वीरें बयां कर रहीं उन्होंने क्या सम्मान पाया

Click Here