Credit: Meta AI

Byline: Apurva Krishna

राजस्थान का खजुराहो

जिसे साधु ने दिया था शाप

राजस्थान अपने
ऐतिहासिक विरासत स्थलों
के लिए विख्यात है.

Credit: Unsplash

यहां एक जगह ऐसी है जिसे 'राजस्थान का खजुराहो'
कहा जाता है.

Credit: rajasthan.gov.in

थार के रेगिस्तानी क्षेत्र के किराडू को भारत का मिनी खजुराहो भी कहते हैं.

Credit: rajasthan.gov.in

किराडू बाड़मेर से लगभग
35 किलोमीटर दूर एक
छोटा कस्बा है.

Credit: rajasthan.gov.in

वहां एक वीरान इलाके में
प्राचीन मंदिर हैं जो लगभग 1000 साल पुराने हैं.

Credit: Searchtrial67

कहा जाता है कि किराडू
के मंदिर शापित हैं जहां
शाम ढलने के बाद कोई
 नहीं जा सकता.

Credit: rajasthan.gov.in

मान्यता है कि यहां छठी सदी में किराड राजपूतों का राज्य
था जो शिवपूजक थे.

Credit: rajasthan.gov.in

एक साधु और उसके शिष्य ने आक्रमणकारियों से बचने में राजा की सहायता की.

Credit: rajasthan.gov.in

लेकिन साधु के चले जाने के बाद राजा और उसकी प्रजा ने शिष्य का ध्यान नहीं रखा.

Credit: rajasthan.gov.in

बाद में साधु को पता चला तो उसने राज्य के लोगों को पत्थर बन जाने का शाप दे दिया.

Credit: Meta AI

सिर्फ एक महिला ने शिष्य का ध्यान रखा था.साधु ने उसे चले जाने दिया लेकिन कहा कि पीछे मुड़कर ना देखे.

Credit: Meta AI

लेकिन महिला ने जाते हुए गलती कर दी और पीछे मुड़ते ही वह भी पत्थर बन गई.

Credit: rajasthan.gov.in

इसी कहानी की वजह से किराडी के मंदिरों में शाम ढलने के बाद कोई
नहीं रहता है.

Credit: Searchtrial67

इसी कहानी की वजह से किराडी के मंदिरों में शाम ढलने के बाद कोई
नहीं रहता है.

राजस्थान विधानसभा में भूतों का साया

Click Here