Byline: Apurva Krishna

जानिए अबु धाबी को

अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख़ ख़ालिद बिन मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान भारत यात्रा पर आए हैं

Credit: PTI

दो दिन के दौरे में वह दिल्ली और मुंबई जाएंगे

Credit: PTI

अबु धाबी संयुक्त अरब अमीरात या यूएई की राजधानी है

Credit: Unsplash

अबु धाबी यूएई के 7 अमीरातों में सबसे बड़ा अमीरात है

Credit: Unsplash

अबु धाबी फ़ारस की खाड़ी में बसा एक टापू है

Credit: Unsplash

अबु धाबी तेल और गैस के बड़े भंडार वाला एक संपन्न देश है

Credit: Unsplash

अबु धाबी में 1960 के दशक में तेल के भंडार की खोज हुई थी

Credit: Unsplash

इसके बाद अबु धाबी में बड़े पैमाने पर विकास के काम हुए

Credit: Unsplash

अबु धाबी की जनसंख्या लगभग 38 लाख है

Credit: Unsplash

अबु धाबी में लगभग 35 लाख भारतीय रहते हैं

Credit: @IndembAbuDhabi

14 फरवरी 2024 को अबु धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन
हुआ था

Credit: @IndembAbuDhabi

अबु धाबी का स्वामीनारायण मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है

Credit: @IndembAbuDhabi

यहां कृष्ण के साथ राधा नहीं,
मीरा की है मूर्ति

Click Here