जानें राजस्थान के टॉप पर्यटन स्थल के बारे में, जहां हर साल आते हैं लाखों विदेशी सैलानी
Story by :- Mohit sahu
photo credit - istock
दुनिया में पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर शहर में हवा महल, नाहरगढ़ किला, आमेर किला, चोखी ढाणी, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, बिड़ला मंदिर, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय प्रसिद्ध जगहें है.
झीलों के शहर के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ हैं. यहां
सज्जनगढ़ किला, फतह सागर झील, एकलिंग मंदिर, विंटेज कार म्यूज़ियम, जयसमंद झील प्रसिद्ध हैं .
“ब्लू सिटी”और “गेटवे टू थार” के नाम से प्रसिद्ध जैसलमेर जिला काफी फेमस है. साथ ही यहां का मेहरनगढ़ का किला राजपूत संस्कृति का अद्भुत नमूना है.
माउंट आबू राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन है. यहां दिलवाड़ा का जैन मंदिर, नक्की झील और सनसैट पॉईंट का लुत्फ़ उठाने भारी संख्या में लोग आते हैं.
बीकनेर जिले में स्थित लालगढ़ महल विश्व प्रसिद्ध है.
लालगढ़ पैलेस राजपूत, यूरोपीय और मुगल शैली का अद्भुत मिश्रण है.
जोधपुर के उम्मेद भवन की पूरी दुनिया में ख्याति है. यह 1943 में बन कर तैयार हुआ था. अब इसका एक हिस्सा होटल और दूसरा हिस्सा सुन्दर संग्रहालय में तब्दील हो चुका है.
और देखें
राजस्थान के ऐसे टूरिस्ट स्पॉट, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
Click Here