जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को धनिया पंजीरी का क्यों लगाया जाता है भोग?

Credit-pinterest

By Line- Anamika Mishra

सोमवार यानी 26 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

Credit-pinterest

कान्हा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए देश के सभी मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Credit-pinterest

श्री कृष्ण को भगवान विष्णु का 10वां अवतार माना जाता हैं.

Credit-pinterest

उनका जन्म देवकी से हुआ था लेकिन उनका पालन-पोषण माता यशोदा ने किया था.

Credit-pinterest

गोकुल में जन्म लेने के कारण बचपन से ही गायों के प्रति उनका लगाव था.

Credit-pinterest

माता यशोदा भी अपने पुत्र को सदैव खूब सारा माखन और मिश्री खिलाती थीं.

Credit-pinterest

कृष्ण जन्माष्टमी पर लोग रात 12 बजे अपना उपवास तोड़ते हैं.

Credit-pinterest

इसके बाद वह केवल पूजा के दौरान कान्हा को चढ़ाया गया प्रसाद ही खाते हैं.

Credit-pinterest

इसी कारण इस व्रत में प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

यही वजह है कि भक्त कान्हा को भोग में माखन मिश्री जरूर रखते हैं, लेकिन उनका एक और बेहद पसंदीदा भोग है जिसे खाना उन्हें बेहद पसंद है.

उन्हें धनिया पंजीरी बहुत पसंद है. इसे चढ़ाने के बाद वे रात 12 बजे अपना व्रत खोलते हैं.

Credit-pinterest

व्रत के दिन लोग अक्सर इसे भगवान कृष्ण को अर्पित करते हैं.

Credit-pinterest

और कहानियाँ देखें

श्री कृष्ण को क्यों है मोरपंख से प्रेम

Click Here