श्री कृष्ण को क्यों है मोरपंख से प्रेम

Credit: Pinterest

By Line: Anamika Mishra

हर साल जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है.

Credit: Pinterest

Credit: Pinterest

इस साल यह 19 अगस्त को मनाई जाएगी.

इस दिन भगवान को बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षक ढंग से सजाया जाता है.

इस दिन भगवान को बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षक ढंग से सजाया जाता है.

माता यशोदा भी बचपन से ही अपने कान्हा के सिर पर मोर पंख लगाकर उन्हें सजाती थीं.

मान्यता है कि यह मोर पंख राधा के प्रेम का प्रतीक है, इसीलिए कान्हा को यह बहुत प्रिय है.

एक बार राधा कृष्ण की बांसुरी की धुन पर नाच रही थीं, तभी महल में मौजूद मोर भी उनके साथ नाचने लगे.

इस दौरान एक मोर पंख नीचे गिरा, जिसे श्री कृष्ण ने अपने माथे पर सजा लिया.

वह मोर पंख को राधा के प्रेम का प्रतीक मानते थे.

इसी वजह से श्री कृष्ण के सिर पर हमेशा मोर पंख सुशोभित रहता है.

और पढ़ें

कल्कि कोचलिन ने तोड़ी चुप्पी, बिना शादी के मां बनने पर कही ये बात

Click Here