छिपकली भगाने के लिए आजमाकर देख लीजिए ये तरीके
Photo credit: istock
छिपकली भगाने के लिए अंडे के छिलके काम आ सकते हैं. इसके लिए अंडे के छिलकों को तोड़कर छिपकली के ठिकानों पर रख दें.
Photo credit: Pexels
प्याज की महक छिपकलियों को बदबू जैसी लगती है. छिपकलियां भगाने के लिए प्याज को छिपकलियों के आस-पास और घर के कोनों में रख दें.
Photo credit: Pexels
लहसुन को कूटकर पानी में मिलाएं. इस पानी को छिपकलियों पर छिड़कने से छिपकली इसकी महक से भाग जाती हैं.
Photo credit: Pexels
छिपकली को ठंडक अच्छी नहीं लगती ऐसे में कमरे को ठंडा रखकर छिपकली से छुटकारा पाया जा सकता है. पानी फेंकने से भी छिपकली भाग जाती है.
Photo credit: istock
स्प्रे बोतल लें और उसमें पानी भरकर काली मिर्च का पाउडर मिला लें. हिलाने के बाद छिपकली पर इस स्प्रे को छिड़कें.
Photo credit: Pexels
और कहानियाँ देखें
बारिश में कीड़ों को भगाने के लिए आजमाएं ये टिप्स
Click Here