Byline: Saurabh Meena
महाकुंभ 2025
के वायरल संत देखकर रह जाएंगे हैरान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो गया है.
जिसमें दूर-दूर से कई साधु और साध्वी आए हैं जो अपनी सुंदरता और गुस्से के कारण खूब वायरल हो रहे हैं.
'हठ योगी बाबा' के नाम से भी एक बाबा वायरल हुए हैं जो बहुत साल से आपने एक हाथ को ऊपर उठाए हुए हैं.
वायरल संतों में सबसे वायरल अधिक हर्षा रिछारिया है जो पहले एक एंकर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रह चुकी हैं
'सुंदर साध्वी' हर्षा को महाकुंभ की सुंदर साध्वी के नाम से भी जाना जाता है और वह आपने मन को शांत करने के लिए सब छोड़कर साध्वी बन गई हैं.
'अनाज वाले बाबा' इन्होंने भूर समय से आपने सर पर कुछ अनाज के पौधों लगाए हुए है, जिनको वह सर पर ही उगा रहे हैं.
महाकुंभ में एक संत IIT मुंबई को छोड़कर संत बने हैं, जिनको अब कुंभ में Titian बाबा के नाम से लोग जान रहे हैं.
एक साधु मोर पंख लिए झूले का सहारा लेकर खड़े हुए हैं. इसी दौरान यूट्यूबर ने उनसे सवाल पूछने लगा. संत ने सवालों का जवाब नहीं दिया और गुस्सा हो गए.
महाकुंभ 2025 का भव्य आगाज, पहला शाही स्नान आज
Click Here