Byline: Anamika Mishra

महाशिवरात्रि पर करें जयपुर के इन 5 महादेव मंदिरों के दर्शन

ताड़केश्वर महादेव मंदिर
यह मंदिर जयपुर की स्थापना से भी पहले का है जो चौड़ा रास्ता में स्थित है. इस मंदिर में शिवलिंग स्वयंभू है यानी यह स्वयं प्रकट हुआ है.

एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर
यह मंदिर मोती डूंगरी में शिवगढ़ी में स्थित है. इसकी देखभाल जयपुर राजघराना करता चला आ रहा. इसे साल में सिर्फ एक दिन महाशिवरात्रि के दिन खोला जाता है.

झारखण्ड महादेव मंदिर
यह जयपुर के वैशाली नगर में स्थित है. यह 100 साल से भी ज़्यादा पुराना है. ऐसी मान्यता है कि जहां यह शिवलिंग स्थापित है, वहां सैकड़ों बाबाओं ने घोर तपस्या की है. 

कल्कि मंदिर
जयपुर में स्थित कल्कि मंदिर भी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. वैसे तो यह मंदिर कल्कि अवतार को समर्पित है, लेकिन यहां भगवान शिव की भी पूजा की जाती है.

चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर
यह मंदिर जयपुर के बनीपार्क में है। यहां शिव पार्वती की अर्धनारीश्वर मूर्ति और अलग-अलग जगहों से लाए गए 12 ज्योतिर्लिंग हैं.

हवा महल में कितनी खिड़कियां हैं?

Click Here