जैसलमेर का सोनार दुर्ग दुनिया का एक मात्र लीविंग फोर्ट है

Credit: Shrikant Vyas

By Line: Upendra Singh

वर्तमान में इस किले में करीब 5 हजार लोग रहते हैं.

Credit: Pinterest

Credit: Pinterest

सोनार दुर्ग को गोल्ड़न फोर्ट ( सुनहरे किले) के नाम से भी जाना जाता है.

सोनार दुर्ग का निर्माण महारावल जैसलदेव जी ने विक्रम सवंत 1212 में करवाया था.


रेत के समुन्द्र के बीच 869 साल से यह किला सीना ताने खड़ा है


मुग़ल हो या अंग्रेज कोई भी इस किले पर कब्जा नही कर सका, सोनार दुर्ग हमेशा अजेय रहा है.

सोनार दुर्ग यह नाम इसके निर्माण में उपयुक्त पीले बलुआ पत्थर की वजह से पड़ा है.


यह किला देखने में बेहद खूबसूरत लगता है, सूर्य की किरणें पूरे किले की शोभा में चार चांद लगा देती हैं.

किले की पीली दीवारें, सूरज की किरणों से नहा सी जाती हैं तो यह सोने की ईंटो से बना प्रतीत होता है.

और पढ़ें

जयपुर का वो मंदिर जहां भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति में है 'प्राण', आज तक नहीं सुलझा रहस्य 

Click Here