Byline: Apurva Krishna
मां दुर्गा के नौ रूप
शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा की जाती है
नौ दुर्गा
नवरात्रि के पहले दिन हिमालय की पुत्री के रूप में मां की
पूजा होती है
मां शैलपुत्री - पहला दिन
ब्रह्मा के बताए आचरण पर चल ब्रह्म की प्राप्ति कराने वाली मां की दूसरे दिन पूजा होती है
मां ब्रह्मचारिणी - दूसरा दिन
देवी के इस तीसरे स्वरूप में उनके माथे पर घंटे के आकार का चंद्रमा रहता है
मां चंद्रघंटा - तीसरा दिन
मान्यता है कि मां ने इस रूप में मंद मुस्कान से ब्रह्मांड की
रचना की थी
मां कुष्मांडा - चौथा दिन
पार्वती-शंकर के पुत्र कार्तिकेय का एक नाम स्कंद है. उनकी माता के रूप में पूजा होती है
मां स्कंदमाता - पांचवां दिन
मां दुर्गा ने कात्यायन ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर उनकी पुत्री बन जन्म लेने का वर दिया था
मां कात्यायनी - छठा दिन
रात्रि के अंधेरे का अंत करने
वाली मां दुर्गा का रौद्र रूप
मां कालरात्रि - सातवां दिन
गौर वर्ण वाली गौरी या
पार्वती के रूप में मां महागौरी
की पूजा होती है
मां महागौरी - आठवां दिन
सभी सिद्धियां देने वाली मां के
इस रूप की नवरात्र के अंतिम
दिन पूजा होती है
मां सिद्धिदात्री - नवां दिन
पानी पर बनती है ये राजस्थानी पेंटिंग
Click Here