Byline: Apurva Krishna
पानी पर बनती है राजस्थान की ये पेंटिंग
झीलों की नगरी उदयपुर में पितृ पक्ष के दौरान विशेष जल सांझी बनाई जाती है
Credit: Sanjay Vyas
जल सांझी एक चित्रकला है जिसमें बर्तन में रखे पानी पर चित्र बनाया जाता है
Credit: Sanjay Vyas
इसमें जल पात्र के हिलने पर चित्र लहरों की तरह तैरता प्रतीत होता है
Credit: Sanjay Vyas
उदयपुर में पिछले 500 सालों से इस मुश्किल कला को संवारा जा रहा है
Credit: Sanjay Vyas
इसमें जल पात्र में पानी को स्थिर रख कर उस पर कोयले और सूखे रंगों की परत बिछाई जाती है
Credit: Sanjay Vyas
चित्रकार राजेश वैष्णव की 18 पीढ़ियां जल सांझी की कला को संवार रही हैं
Credit: Sanjay Vyas
कहा जाता है कि राधा रानी जब यमुना में फूल डालती थीं तो उसमें श्रीकृष्ण नजर आते थे
Credit: Sanjay Vyas
जल सांझी में कृष्ण जन्म, रासलीला, गोवर्धन, कालिय वर्धन, दान लीला आदि के चित्र बनाए जाते हैं
Credit: Sanjay Vyas
इस परंपरा की शुरुआत ब्रज से हुई, जो आगे चलकर गुजरात ओर राजस्थान के कुछ ही मंदिरों में बनाई जाती है
Credit: Sanjay Vyas
यहां राधा नहीं मीरा के साथ है कृष्ण की प्रतिमा
Click Here