Ganesh Chaturthi: गणेशोत्सव के मौके पर करें देश भर के इन फेमस पंडालों के दर्शन, विदेश से भी आते हैं लोग
Photo Credit: Unsplash
Photo Credit: Unsplash
गणेशोत्सव के मौके पर भक्त पंडालों के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं. अगर आप भी गणपति पंडाल के दर्शन करना चाहते हैं, तो भारत के इन फेमस पंडालों की सैर करें .
Photo Credit: Pexels
महानगरी मुंबई में जीडी गोयनका रोड पर लालबाग बाजार में सबसे प्रसिद्ध गणेश पंडाल सजता है. यहां भगवान गणेश जी के दर्शन के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइन लगती है.
लालबाग के राजा, मुंबई
Photo Credit: Pexels
खैरताबाद बड़ा गणेश शहर के सबसे पुराने पंडालों में से एक है. इस मूर्ति की पूजा 10 दिनों तक की जाती है और 11वें दिन मूर्ति को झील में विसर्जित कर दिया जाता है.
खैरताबाद बड़ा गणेश, हैदराबाद
Photo Credit: Pexels
पुणे में सबसे बड़ी गणपति मूर्ति है जो 15 फीट ऊंची है. तुलसीबाग गणपति और भी रोमांचक है क्योंकि इसमें हर साल गणेश चतुर्थी पर एक नई थीम रखी जाती है.
तुलसीबाग गणपति, पुणे
Photo Credit: Pexels
यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस मंदिर की दुनिया भर में एक अलग पहचान है, जिसकी वजह से देश-विदेश से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं.
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
Photo Credit: Pexels
केरल के कासरगोड में मधुवाहिनी नदी के तट पर स्थित यह मंदिर भारत के एक और प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है. यह मंदिर अपनी सुंदरता और ऐतिहासिक सरंचना के लिए काफी मशहूर है.
मधुर महागणपति मंदिर, केरल
और पढ़ें
गणपति जी की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, प्रसन्न होंगे बप्पा और मिलेगा आशीर्वाद